कोरोना और 'नापाक फायरिंग...जम्मू-कश्मीर में आर्मी लड़ रही है दो फ्रंट पर लड़ाई

नई दिल्ली, पूरी दुनिया इस वक्त जहां कोराना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है, वहीं पाकिस्तान की नापाक हरकतों का जवाब देने के लिए भारतीय सना को जम्मू-कश्मीर में दो फ्रंट पर लड़ाई लड़नी पड़ रही है। लॉकडाउन पीरियड में भी पाकिस्तान की तरफ से सीज फायर का उल्लंघन जारी है, जिसका भारतीय सेना माकूल जवाब दे रही हैं। भारतीय सेना यहां सीमा की रखवाली तो कर ही रही है साथ ही कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रही है और लोगों को भी जागरूक कर रही है। पांच बार हुआ सीजफायर उल्लंघन लॉकडाउन शरू होते ही 24 मार्च की रात को पाकिस्तान की तरफ से पंछ जिले के दिगवार सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया गया। स्मॉल आर्स का इस्तेमाल किया गया और मोर्टार दागेइसके दसरे दिन बुधवार को आईबी से लगे हीरानगर सेक्टर की फॉरवर्ड एरिया की तरफ से पाकिस्तान से सीजफायर का उल्लंघन किया। गरूवार को उरी सेक्टर में पाकिस्तान ने मोर्टार दागे और भारतीय सेना ने उसका जवाब दिया। पाकिस्तान की तरह से हुए सीजफायर उल्लंघन में एलओसी के पास के ही गांव में एक घर भी डैमेज हो गया, हालांकि जान का कोई नुकसान नहीं हुआ। गुरुवार को ही पुंछ सेक्टर में भी और फिर रविवार और वि निवार को भी केरनी और कस्बा सेक्टर में पाकिस्तान ने यही किया। भारतीय सेना इसका लगातार जवाब भी दे रही है। पहली जंग जो साथ लड़ेंगे भारतीय सेना की उत्तरी (नॉर्दन) कमान के तहत जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का इलाका आता है। यहां सेना लोगों को कोरोना वायरस के खतरे को लेकर जागरूक कर रही है। लोगों से कहा जा रहा है कि यह पहली जंग है जो हम साथ लड़ेंगे। वह लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी सेना की तरफ से 17 हेल्पलाइन बनाई गई हैं। लोगों को समझाया रिपोर्ट जा रहा है कि वह ट्रैवल हिस्ट्री ना छुपाएं। सेंटर सेना के लोग न सिर्फ मास्क और मेडिकल सेनेटाइजर लोगों तक पहुंचा रहे 14 हैं बल्कि घरों को सेनेटाइज करने रखा का भी काम कर रहे हैं। सेना की पर ‘खैरियत पेट्रोल' जरूरतमंदों की मदद कर रही है और राशन बैरक सटट का दी है और राशन सहित जरूरी सामान उन तक पहुंचा रही है। सेना के मोबाइल वीइकल चेक हैपोस्ट जो आम तौर पर काउंटर डाइनिंग टेररिस्ट ऑपरेशन में लगे रहते इसके हैं वह इस वक्त कोराना वायरस टाइमिंग को लेकर लोगों में जागरूकता एक फैला रहे हैं।